Haridwar Kanwar Yatra 2023: भारत (India) के हर किसी ने कभी ना कभी श्रवण कुमार (Shravan Kumar) का नाम सुना ही होगा. जब भी कोई बेटा हद से बढ़कर अपने माता पिता (Father Mother) की सेवा करता है तो उसे श्रवण कुमार का नाम दे दिया जाता है. हालांकि वो युग कुछ और था. लेकिन कलयुग (Kalyug) में ऐसे बेटे कम ही देखने को मिलते हैं. ऐसा ही एक बेटा हरिद्वार (Haridwar) में नजर आया. जो अपनी बूढ़ी मां (Old Age Mother) को कुछ अलग ही तरीके से कांवड़ यात्रा कराता दिखा. यूपी के शामली (UP Shamali) के रहने वाले भीम (Bhim) हरिद्वार से अपने घर कांवड़ ला रहा है. इस कांवड़ (Kanwar) में उसने एक तरफ गंगा जल (Ganga Jal) रखा है वहीं दूसरी तरफ अपनी बूढ़ी मां को. बेटे के इस सेवा भाव को देख हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है.
Haridwar Kanwar Yatra 2023, Kanwar Yatra 2023, Haridwar, Haridwar Kanwar Yatra, Ganga Water, Sawan 2023, Sawan 2023, Shivratri, Shrawan Kumar, Shiva Trayodashi, Youth Carries his Mother on Shoulder, Ganga Jal, Ganga River, Lord Shiva, Uttarakhand News Today, हरिद्वार, कांवर यात्रा 2023, हरिद्वार कांवर यात्रा, गंगा जल, सावन 2023, सावन 2023 शिवरात्रि, श्रवण कुमार, शिव, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#HaridwarKanwarYatra2023 #KanwarYatra2023 #Haridwar #HaridwarKanwarYatra #GangaWater #Sawan2023 #Sawan2023 #Shivratri #ShrawanKumar #ShivaTrayodashi #YouthCarrieshisMotheronShoulder #GangaJal #GangaRiver #LordShiva #oneindiahindi #वनइंडियाहिंदी
~HT.97~PR.87~ED.107~